Sunday, 15 September 2013

NAMO IN HARYANA REWARI


मोदी जी के रेवाङी में दिये गये व्याख्यान के मुख्य अंश :

1. पूरे हिन्दुस्तान के कोने कोने में जो भी भूतपूर्व सैनिक हैं मै हर सैनिक को नमन करता हूँ : मोदी जी

2. अग्नि-5 के सफल परिक्षण के लिए वैज्ञानिकों को बधाई : मोदी जी

3. मै सैनिक स्कूल में जाना चाहता था, मै देश की सेवा करना चाहता था, मैंने पिताजी से कहा मुझे पैसे दे दीजिये मुझे सैनिक स्कूल में जाना है पर पैसा नहीं था इसलिए मेरा सपना टूट गया : मोदी जी

4. हरियाणा की धरती ने परिवर्तन के लिए पुकारा, हरियाणा की धरती ने दिल्ली को ललकारा, कुरुक्षेत्र का गीता ज्ञान दुनिया को सन्देश है : मोदी जी

5. इस देश की सरकार को देश की सुरक्षा की चिंता नहीं, पाकिस्तान अपनी हरक़तों को नहीं छोड़ता, चीन आँखें दिखाता है..... समस्या सीमा पर नहीं है, समस्या दिल्ली से है और इस समस्या का समाधान भी दिल्ली से खोजना होगा : मोदी जी

6. सीमा पर जिस तरह जवानो को मार दिया गया उससे पाकिस्तान के इरादे नेक नहीं लगते...... पाकिस्तान के हुक्मरानों को गरीबी और भूख से लड़ना चाहिए, पाकिस्तान 10 साल के लिए आतंकवादियों को प्रतिबंधित कर दे..... पाकिस्तान का इतना विकास होगा जितना पाकिस्तान ने कभी नहीं देखा होगा...... : मोदी जी

7. देश में वोट बैंक की राजनीति बहुत गन्दी है, हर जगह से वोट बैंक की गन्दी राजनीति की बू आती है, अगर सच्चा सेक्यूलरिज्म देखना है तो हमारे सैनिकों को देखो : मोदी जी

8. हर सैनिक भारत माता का लाल होता है, अगर देश का सैनिक सामर्थ्यवान हो तो न चीन आँखें दिखा सकता है न पाकिस्ता, अब युद्ध नयी टेकनोलोजी से होंगे, नए युवाओं को शिक्षित युवाओं को जोड़ा जाएगा : मोदी जी

9. सेना को आधुनिक बनाना होगा, पढ़े लिखे लोगों को सेना से जुड़ना बहुत जरूरी, सेना को सम्प्रदाय में बांटने की कोशिश की गयी है, सशक्त सरकार सशक्त नेता ही सपना पूरा करेगा : मोदी जी

10. सरकार को सेना की नहीं सेना के टेंडर में ज्यादा रूचि, हम हथियार खरीदने का नहीं बेचने का सपना देखें, हमारे पास अपनी शक्ति होनी चाहिए अपना सामर्थ्य होना चाहिए : मोदी जी

11. बहुत से युवा देश की सेवा नहीं कर पाए पर एक सेवा होती है मताधिकार, लोगों को मतदाता बनाइये.... अपने आस पड़ोस में जो 18 साल से ऊपर हो उसका वोटर कार्ड बनवाइए सबको मतदाता बनाइये, कोई भी छूटना नहीं चाहिए : मोदी जी

12. सरदार पटेल किसान थे, सरदार पटेल ने देश को बहुत सहयोग दिया, गुजरात में सरदार पटेल की विश्व की सबसे बड़ी मूर्ती बनाना चाहते हैं, स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी सबसे बड़ी प्रतिमा है उससे दुगुनी प्रतिमा बनानी है..... पर हर गाँव से लोहा चाहिए, तोप और तलवार का लोहा नहीं किसान का खेत में उपयोग किया लोहा चाहिए, 31 अक्टूबर के बाद किसान के काम में आये लोहे को हम ले जाएंगे और उस कार्य में सबका योगदान होगा : मोदी जी

जय भारत


No comments:

Post a Comment