17 सितम्बर(मंगलवार) को तालकटोरा स्टेडियम में एक विशाल रैली में भाजपा दिल्ली प्रदेश का चुनाव अभियान औपचारिक रूप से आरंभ होगा।
नरेन्द्र मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने से
पार्टी को युवाओं से विशेष समर्थन मिलेगा क्योंकि बड़ी संख्या में युवा
श्री मोदी के समर्थक हैं। दिल्ली भाजपा 29 सितम्बर को रोहिणी के जापानी
पार्क में बड़ी रैली का आयोजन कर रही है जिसमें श्री मोदी सम्बोधित करेंगे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के चुनाव अभियान को औपचारिक रूप से
शुरू करने के साथ ही 29 सितम्बर की रैली के लिए तैयारियां भी शुरू हो गर्इ
हैं। इस रैली में 5 लाख लोगों की आने की उम्मीद है, एक लाख निमंत्रण पत्र
तो केवल आरडब्ल्यूए, ट्रेडर्स एसोसिएशन, सामाजिक संगठनों एवं अलग-अलग
क्षेत्रों के प्रबुद्ध नागरिकों के लिए छपवाए जा रहे हैं।
पार्टी
के कार्यकर्ता एक-एक घर जाकर सम्पर्क करेंगे। सम्पर्क के साथ भाजपा दिल्ली
के कार्यकर्ता अपना विजन भी पहुंचायेगी और बताएगी कि कांग्रेस ने पिछले 15
साल में कैसे दिल्ली को बर्बाद कर दिया है। भाजपा के कार्यकर्ता दिल्ली के
280 मंडलों में प्रभात फेरियां आयोजित करेंगे, जिसमें लगभग 100-200 स्थानीय
निवासी तथा प्रत्येक मंडल के आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि भाग लेंगे। पार्टी ने
पोलिंग बूथ स्तर पर काम करने के लिए 11,763 टीमें तैनात कर दी हैं।
भाजपा दिल्ली प्रदेश ने चुनाव अभियान में विशेष गाने बनवाये हैं जिसका
शीर्षक है बदलो दिल्ली जिसे मीडिया में सुनवाया गया। इसके साथ-साथ
महंगार्इ, बिजली और भ्रष्टाचार को लेकर रेडियो जिंगल भी बनायें गये हैं।
दिल्ली की समस्याओं और उसके समाधान को लेकर वीडियो फिल्म भी बन रही है जो
दिल्ली में सात लोकसभा सीटों पर एक-एक वीडियों रथ द्वारा इलाके-इलाके में
दिखार्इ जायेगी।
No comments:
Post a Comment